अब पाइये 1tb स्पेस गूगल क्लाउड स्टोरेज पर।

अब पाइये 1tb स्पेस गूगल क्लाउड स्टोरेज पर।

संबंधित


गूगल यानि की सर्च इंजन कंपनी जल्द ही ला रहा है नए फीचर्स अपने वर्कस्पेस इंडिविजुअल यूजर्स के लिए जिसमे यूजर्स को इसके साथ में बड़ा क्लाउड स्पेस भी मिलेंगा। बस यही नहीं अब से कलॉड स्टोरेज के साथ-साथ यूजर्स को मौका मिलेगा अपना का सारा डाटा ऑनलाइन स्टोर करने का और बेहतर विकल्प मिलेंगे आपकी क्लाउड सेवा को यूज करने का।

जितने भी वर्कस्पेस इंडिविजुअल अकाउंट है उन्हें 15gb की जगह अब से 1tb (1024gb) क्लाउड स्टोरेज मिलेंगा। इसके अलावा गूगल अपने यूजर्स को देगा नए ईमेल पर्सनलाइजेशन फ़ीचर्स। गूगल वर्कस्पेस इंडिविजुअल अकाउंट को इस तरह से तैयार किया गया है की जिससे जो रोज़ाना काम करते है, छोटा काम सँभालते है या ग्राहक है, उन सभी की मदद हो पाए इसका ध्यान रखते हुए यह बनाया है।

गूगल ने अधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा है की जैसे ही नया बदलाव होता है वैसे ही आपके 15gb क्लाउड स्टोरेज से 1tb क्लाउड स्टोरेज को अपने आप अपग्रेड कर दिया जाएग। इसके अपग्रेड होने के बाद लोगो को परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ेगी की उनका क्लाउड स्टोरेज बड़ जाएगा। फ़िलहाल तो गूगल ड्राइव और जीमेल की स्पेस सब मिलाकर 15gb स्पेस मिलता है।

गूगल यूजर्स को अब चिंता करने की जरुरत नहीं होगी क्युकी उन्हें बिल्ट-इन प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी मिलती है मालवेयर और स्पैम जैसे खतरो से। अब आप आराम से गूगल ड्राइव पर अपना डाटा सेव कर सकते है। इसके साथ में ही अगर आप अपनी फाइल्स को डाउनलोड या ओपन कर रहे है तो भी आपको मालवेयर और स्पैम जैसे होने वाले खतरो की चिंता करने की जरुरत नहीं है।

गूगल ने साथ में और भी जानकारी दी है जैसे की आप सभी गूगल ड्राइव पर 100 से ज्यादा फाइल स्टोर कर सकते है। यह कोई भी फाइल्स हो सकती है जैसे की PDFs, CAD, इमेजेस और वीडियोज। आप इन फाइल्स को बिना कन्वर्ट करे अगर एडिट करना चाहे तो वो माइक्रोसॉफ्ट में कर सकते है। अगर आपके पास स्मार्टफ़ोन है तो आप उससे भी गूगल ड्राइव को एक्सेस कर सकते है।



Related