गुजरात चुनाव 2022 विश्लेषण

गुजरात चुनाव 2022 विश्लेषण


नमस्कार स्वागत है आपका विकास शील भारत पर
आज हम चर्चा करेंगे गुजरात में होने वाले इलेक्शन पर और उसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा लांच होने वाला “मिशन लाईफ”पार।

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात का दौरा कर रहे है क्युकी वहा असेंबली एलेक्शंस होने वाले है।।।और ऐसा लग रहा की बीजेपी शायद फिर से एक बार आ जाये और इसी के लिए प्रधानमंत्री गुजरात चले गये।।प्रधन्मन्त्री आज गुजरात में स्तिथ केवडिया में “मिशन लाईफ” का शुभ आरम्भ करेंगे और साथ ही साथ इसके 10 वे सम्मलेन में हिस्सा भी लेंगे । इस मिशन लाईफ के कार्यक्रम में लोग , बुक्लेट, और टैगलाइन भी जारी की जाएगी।
इसके साथ में पीएम मोदी 1970 करोड़ रूपए की विकास परियोजना भी आधारशिला में रखेंगे। यह आखिरी दिन है पीएम के गुजरात दौरे मे।
पीम मोदी क साथ संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस, यूएन चीफ भी आये थें तीन दिवसीय यात्रा मानाने के लिए जो 19 अक्टूबर से शुरू हुई थी।

लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट यानि की लाईफ मिशन को प्रधानमंत्री ने 2022 में ग्लास्गो में COP26 में लांच किया था और तभी उन्होंने वैश्विक नेताओ से इसकी सुरक्षा के लिए आंदोलन में शामिल होने को कहा था ।
इस मिशन का उद्देश्य बढे और छोटे कार्यो को लागु करके जल और वायु में हुए परिवर्तनो से हुए प्रभावों का मुकाबला करना है।
इस मिशन में दुनिया भर से अपील की जाएगी एक नयी शुरुआत के लिए । इस मिशन के लिए सभी को शपथ लेनी होगी, इसका सेना बनना होगा और साथ ही साथ यह मिशन संरक्षण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करेगा और जागरूकता बढाएगा सभी लोगो के बीच ।
इस मिशन में हर छोटी-छोटी बात पर ध्यान दिया जाएगा जैसे की प्लास्टिक बैग की जगह कपडे का बैग इस्तेमाल करन, ट्रैफिक सिग्नल पर जब खड़े हो तोह इंजन बंद कर दे , नल से पानी लीकेज हो तो वो ठीक कराये आदी ।

येह लाईफ मिशन हमारे प्रधानमंत्री की प्रियकल्पना है जिसमे इसके लांच होने के बाद वैश्विक जान आंदोलन बनने की उम्मीद है जिससे पर्यावरण की रक्षा और बचाव के लिए सामूहिक करवाई हो सके ।

मिशन लाईफ तीन राणनिति को फॉलो करेगा जिससे वो सभी का दृष्टि कोण बदल सके जिससे संरक्षण कर पाए।

पहले तोह आम जनता को अपने रोज़गार के दिनों में पर्यावरण के बचाव के लिए सरल और आम अभ्यास करना है।

दूसरी राणनिति यह है की उद्द्योगो और बाज़ारो में बदलती मांगों के लिए तेजी से प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाना होगा।

तीसरी राणनिति यह है की लॉन्ग टर्म खपत और उत्पादन (नीति) दोनों का समर्थन करने के लिए सरकार और इंडस्ट्रियल पालिसी को प्रभावित करना शामिल है।

मिशन लाईफ को लांच करने का एक कारण यह भी था की एक ज़िन्दगी अडॉप्ट करना जो हमारी धरती के साथ भी कम्पेटिबल हो।
मिशन लाइफ ने सीखा पास्ट से है , इम्प्लीमेंट प्रेजेंट में होगा और फोकस फ्यूचर है।

आज की वीडियो में इतना ही हम आपसे मिलेंगे नेक्स्ट वीडियो मे।
धनयवाड़।।।
विकास शील भारत



Related