ताली बजाने पर आ जाता है कुंड का पानी ऊपर ।
हमारी दुनिया में कई राज़ छुपे है जिसके बारे ना कोई जनता है ना कोई सुलझा पाता है। ऐसे ही किसी राज़ के बारे में आज हम आपको बताऐंगे झारखण्ड के बोकारो शहर से 27 किलोमीटर दूर स्तिथ एक कुंड के बारे में जो दलाही के नाम से जाना जाता है।
ऐसा कहा जाता है की इस ताल के आगे ताली बजने से पानी खुद ब खुद ऊपर उठने लगता है। और देखने पर ऐसा लगेगा की जैसे किसी बर्तन में पानी उबल रहा हो। वैज्ञानिको ने इस कुंड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की पर कोई बी कामियाब नहीं हो पाया इसलिए इस कुंड का चमत्कार देखने लोग दूर-दूर से आते है। इस कुंड की ख़ास बात यह है की गर्मियों में इसका पानी ठंडा रहता और वही सर्दियो में गरम और ऐसा भी कहा जाता है इस पानी में नहाने से चर्म रोग भी दुर होते है।
येह बोहत मशहूर कुंड है इसलिए हर मकर संक्राति पर इधर मेला लगता है जिसमे लोग दूर दूर से स्नान करने आते है इस कुंड मे। यह पूजा स्थल है रहसयमयी कुंड देवता दलाही का जहा हर रविवार को पूजा होती है।
इस कुंड का पानी बोहत साफ़ है इसलिए इस पानी में नहाने से कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता।
रीसर्च के अनुसार इस कुंड का पानी बहुत निचे है इसलिए ताली बजने पर ध्वनि उत्पन्न होती है जिससे की ध्वनि तरंगे से होने वाले कंपन के कारण पानी ऊपर आता है। यहाँ के रहने वाले लोगो का मनना है की इस कुंड में नहा लेने से सारी मुश्किल परेशानिया दूर हो जाती है।