राहुल गांधी अचानक से मंगलवार को अंबाला में ट्रक में बैठकर आ गए। उन्होंने ट्रक को अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। फिर गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके बाद उन्होंने कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी बात की और फिर ट्रक में सवार होकर हिमाचल प्रदेश चले गये। हालांकि राहुल गांधी ने अचानक से ट्रक में आने का कारण साझा नहीं किया। गौरतलब है कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पिछले कुछ समय से अलग प्रकार की राजनीति कर रहे हैं जिसके तहत पहले पदयात्रा निकाली गई फिर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया।
कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘जननायक राहुल गांधी जी ट्रक चालकों की समस्या उनके बीच जानने के लिए पहुंची. राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर तय किया.
भारत जोड़ो यात्रा के बाद लगातार राहुल गांधी हमेशा जनता से मिलते हुए दिखे हैं
पिछले महीने वह दिल्ली की बंगाली मार्केट में गोल गप्पे खाते हुए नजर आए. वह चांदनी चौक भी गए जहां उन्होंने मोहब्बत का शरबत नाम का तरबूज शरबत पिया. इसके बाद वे कबाब खाने अल जवाहर रेस्टॉरेंट गए. राहुल गांधी को दिल्ली के मुखर्जी नगर में भी देख गया जहां उन्होंने यूपीएससी और एसएससी की तैयारी कर रहे छात्रों से मुलाकात की.
इसके अलावा राहुल गांधी ने दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के निकट झुग्गी बस्ती जाकर वहां रहने वाली महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान महिलाओं ने उन्हें ‘अपने घर पर बुलडोजर चलाए जाने के डर’ और महंगाई जैसी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कांग्रेस ने महिलाओं के साथ राहुल गांधी की मुलाकात का वीडियो भी जारी किया था. वीडियो में कुछ महिलाएं महंगाई और खासकर एलपीजी सिलेंडर के बढ़े हुए दाम को लेकर शिकायत करती दिखती हैं.
अब देखना ये हैं की आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका लाभ कितना मिलेगा.
Writer @EktaMishra