लड़खड़ाते चल रही बबिता जी का वीडियो हुआ वायरल।

लड़खड़ाते चल रही बबिता जी का वीडियो हुआ वायरल।


सब टीवी का Popular Show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, सीरियल की नामी किरदार बबिता जी यानी Munmun Dutta हमेशा से ही बहुत फेमस रही है। सीरियल के जरिए और अपनी पर्सनल लाइफ के जरिए हमेशा सुर्खियों में रहती है एक बार फिर से वो सुर्खियों में है वो भी आपने वायरल वीडियो के कारण । फैंस ने अलग अलग तरह के कमेंट भी किए है वीडियो को देख कर।

Actress Munmun Dutta यानी बबीता जी को अभी हाल ही में देर रात पार्टी के बाद स्पॉट किया गया है और इनकी टेढ़ी-मेढ़ी चाल देखकर लोग दंग रह गए हैं। मुनमुन दत्ता को देखकर लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस नशे में पूरी तरह धुत हैं और उन से चला नहीं जा रहा है। Munmun Dutta को जो वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की लॉन्ग वन पीस ड्रेस पहन रखी है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन कर रखा है और उन्होंने हाई हील्स भी कैरी किए हुए हैं।

Munmun Dutta वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हद से ज्यादा एक्ट्रेस ने ड्रिंक कर ली है। जिसके चलते उन से चला भी नहीं जा रहा है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ज्यादा पी ली है बबीता जी ने।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘नशा हो गया है उसे ज्यादा।’ इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Author@vikashsheel-bharat2022gmail-com



Related