अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत – दिल्ली प्रांत द्वारा – ग्राहक पखवाड़े का शुभारंभ

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत – दिल्ली प्रांत द्वारा – ग्राहक पखवाड़े का शुभारंभ


दिनांक 15 दिसंबर 2022 को केंद्रीय कार्यालय ग्राहक शक्ति- शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर, फैज रोड, करोल बाग, नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर ग्राहक जागरण पखवाड़ा (15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक) का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दिनकर सबनीस जी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत), मुख्य वक्ता एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि श्री अमित मल्होत्रा रहे। प्रांत अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह सोलंकी जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय ने भारत के उपभोक्ता कानूनों एवं अन्य देशों जैसे अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा में बने उपभोक्ता कानूनों के बीच तुलनात्मक चित्रण सभी के समक्ष रखा।

उन्होंने बताया कि भारत के कानूनी प्रावधान इतने प्रभावी नहीं है जितने कि अन्य देशों के। परिणामस्वरूप भारत में उपभोक्ताओं का शोषण अन्य देशों की तुलना में अधिक होता है। अन्य देशों की तरह भारत में भी उपभोक्ता संरक्षण के कड़े कानून बनाए जाएं एवं उनके प्रावधानों को लागू किया जाए तो उपभोक्ताओं के शोषण करने वालों पर त्वरित दंडात्मक कार्यवाही होगी जिससे अन्य कोई व्यक्ति उपभोक्ता का शोषण करने से पहले सौ बार सोचेगा और उपभोक्ताओं के शोषण पर लगाम लगेगी। विशिष्ट अतिथि अमित मल्होत्रा ने साइबर सिक्योरिटी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सभागार में उपस्थित सभी लोगों का जागरण किया।

उन्होंने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में किस प्रकार डिजिटल दुनिया से जुड़ी कंपनियां आपको फ्री का प्रलोभन देकर आपके डाटा की चोरी करके उसको किसी अन्य को बेचकर मोटी रकम वसूल करती हैं। मोबाइल पर कोई भी अज्ञात मैसेज और लिंक को कभी-भी खोलने का प्रयास ना करें। अन्यथा आपको आर्थिक, सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से हानि उठानी पड़ेगी। इसका उन्होंने सभी के समक्ष लाइव प्रैक्टिकल भी करके दिखाया, जिसको देखकर सभागार में उपस्थित सभी व्यक्ति आश्चर्यचकित थे।

इस अवसर पर 100 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री मेहताब सिंह कौरव जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अ. भा. ग्राहक पंचायत), श्री ज्ञान शंकर त्रिपाठी जी (राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख, अ. भा. ग्राहक पंचायत), राष्ट्रीय प्रचार टोली सदस्य सर्वेश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री- भारतीय मजदूर संघ डॉo दीपेंद्र चाहर, अ. भा. ग्राहक पंचायत दिल्ली प्रांत सचिव विजय केशरी, प्रांत सहसचिव बालकृष्ण ‘बंटी चौरसिया’, उपाध्यक्ष एस. दुबे, कोषाध्यक्ष बृजमोहन गर्ग, सह कोषाध्यक्ष निर्मल लवानिया, कार्यालय सचिव अमन, प्रांत प्रचार प्रमुख सुनील चौरसिया, रोजगार सृजन प्रमुख डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद, राहुल जी, विधि प्रकोष्ठ संयोजक एडवोकेट अवधेश कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, नई दिल्ली जिला संयोजक सागर राणा, करोलबाग इकाई संयोजक दीपक चोपड़ा, लक्ष्मी नगर इकाई संयोजक विजेंद्र शर्मा, जगतराम पार्क इकाई संयोजक दीपक कुमार, करावल नगर इकाई संयोजक दीपक भाकुनी, मुकेश मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, नरेंद्र राणा, तुषार, कपिल, नरेंद्र जैन, मृत्युंजय, महिपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।



Related