अस्पताल की लापरवाही से हुई गर्भवती महिला की महिला की मौत, जन्म देते वक्त तोड़ दिया दम।
गर्भवती महिला के पास कोई भी डाक्यूमेंट्स या आधार कार्ड और मातृत्व कार्ड ना होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया जिसके कारण जन्म देते वक्त उस महिला की मौत हो गयी। यह घटना कर्नाटक के तुमकुरु जिला की है जहा अस्पताल में लापरवाही हुई जिसकी वजह से एक 30 साल की महिला और उसके नवजात जुड़वा बच्चो ने जनम के दौरान ही दम तोड़ दिया था। यह घटना गुरूवार की है। बस आधार कार्ड या मातृत्व कार्ड ना होने पर उस महिला को अस्पताल प्रशासन ने भर्ती करने के लिए मन कर दिया था।
माहिला का नाम कस्तूरी बताया जा रहा है। महिला के पड़ोसियो ने बताया की उसको पिछले शाम से ही पीड़ा हो रही थी और फिर उसे फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया की बुधवार को जब उसको ज्यादा पीड़ा होने लगी थी तो उन सब ने कस्तूरी को ऑटोरिक्षा में बैठा दिया था और तुमकुरु जिला अस्पताल में भेज दिया था। पड़ोसियो के मुताबिक कस्तूरी के पास आधार कार्ड या मातृत्व कार्ड न होने की वजह से उसे अस्पताल से वापस भेज दिया था इतने असहनीय दर्द मे।
पड़ोसियो ने बताया की डॉक्टर ने कस्तूरी से कहा था की वो उसे बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में रेफेर कर देंगे और इसकी पर्ची लिख कर उसे दे डेंग। लेकिन अगली सुबह तक दर्द ज्यादा बड़ गया था जिसके कारण से उसने एक बच्चे को जन्म घर पर ही दे दिया था और फिर दूसरे बच्चे को जन्म देते वक्त उसकी मृत्यु हो गयी थी।
पड़ोसियो ने बताया की कस्तूरी भर्ती नगर में स्तिथ एक घर में रहती थी किसी अन्य लड़की के साथ्। उसकी आर्थिक स्तिथि ख़राब थी इसलिए उसने डिलीवरी के पैसे जोड़ने के लिए अपने पड़ोसियो से भी मदद मांगी थी। इस घटना के वक्त उसका पती वहा मौजूद नहीं थे और जानकारी के मुताबिक कस्तूरी की एक 6 साल की बच्ची भी है।
इस घटना के बाद डीएचओ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल में मौजूदा डॉक्टर को निलंबित करने की सिफारिश दी है। उन्होंने इसके साथ में यह भी कहा की यह काम का निरादर करना है और साथ ही साथ यह भी कहा की मैं ड्यूटी डॉक्टर को ससपेंड करने का आदेश नहीं दे सकती हु इसलिए उन्होंने उपायुक्त से सिफारिश करी है इसकी। उन्होंने यह भी बोला की इसकी कड़ी जाँच होनी चाहये।
इस घटना की बहुत आलोचना और निंदा जतायी है विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने और उन्होंने राज्य के स्वस्थ्य मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है की तुमकुरु में एक और भयानक घटना हो गयी है जिससे पूरा कर्नाटक हिल गया है।