दिल दहला देने वाली कहानी फिर सामने आई है । ये घटना सामने आई है कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से जहां गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस दुष्कर्म को तब अंजाम दिया गया है जब लड़की ने कही जाने के लिए ऐप बेस्ड बाइक सर्विस को बुक किया और बाइक चालक ने ही इस वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी और उसका दोस्त इस घटना में शामिल हैं। दोनो दोषियों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस के मुताबित पीड़ित लड़की केरला की रहने वाली है। पीड़ित ने कही जाने के लिए ऐप बेस्ड बाइक सर्विस को बुक किया लेकिन बाइक ड्राइवर लड़की को कही सुनसान जगह लेकर चला गया और आपने दोस्त को भी वही सुनसान जगह बुला लिया और दोनो ने मिलकर लड़की के साथ वारदात को अंजाम दिया। हर साल देश में ऐसी बहुत घटनाएं होती है लेकिन सरकार इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करती है तभी ऐसी ऐसी घटनाएं देश में बार बार हो रही है। इस वर्ष मार्च में भी एक गैंगरेप की घटना बेंगलुरु शहर में हुई थी फिर भी उसके बाद भी प्रशासन ने व्यवस्था को मजबूत नही किया । जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आप कही जाने के लिए ऐप बेस्ड बाइक या कार या किसी भी अन्य प्रकार की सर्विस को बुक करते हैं तो आप अपने परिजनों को लाइव लोकेशन शेयर कर दीजिए या कही भी आपको कुछ भी संगिध लगता है तो आप तुरंत पुलिस को संपर्क करे और अपने परिजनों को तुरंत सूचित करें। आपकी सतर्कता ही आपका बचाव कर सकती है।
Ankush Prakash