मेरठ में बेरोज़गारी को हटाने के लिए आया है रोज़गार का मेला।
मेरठ में होने जा रहा है रोज़गार का मेला जिसमे 150 कम्पनिया आएंगी और यह मेला 12 नवंबर को लगेगा। यह मेला आईआईएम्टी विवि गंगानगर में आयोजित होगा जिसमे दूर दूर से लोग आएगे रोज़गार की तलाश मे। इसका लक्ष्य है की यह मेरठ के छह जिलो तक 15 हज़ार बेरोज़गार को नौकरी दिलाए। कई सारे विभाग इसकी तयारी में जुट गए है जैसे की उद्योग विभाग, श्रम विभाग , आईटीआई विभाग , और सेवायोजन विभाग।
रोज़गार के मेले की तयारी को लेकर शनिवार को आईटीआई में बैठक हुई थी जिसमे विभिन्न अधिकारी आये थे और उन्हें चर्चा की थी। इस बैठक में आईटीआई सहायक , सेवायोजन सहायक शशिभूषण उपाध्याये, उपयुक्त उद्योग के अधिकारी दीपेंदर कुमार, जिला विधायक, पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य, कारखाना सहायक के अधिकारी, और प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण भी शामिल थे।
अभी तक सिर्फ 5 कम्पनियो ने रोज़गार मेले के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है।
सभी कंपनी को सेवायोजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। पॉलिसीस के मुताबिक मेले में वही अभ्यारती हिस्सा में सकेंगे जो सेवायोजना पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो। 150 कम्पनियो में से 1 कंपनी ने बताया है की उन्हें 1200 कर्मचारियों की जरुरत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ के छह जिलो से 80000 युवाओ ने रजिस्ट्रेशन किया है इस सेवायोजना पोर्टल पर। बताया जा रहा है करीब 2000 वैकेंसी आई हुई है।
रीपोर्टस के अनुसार रजिस्टर्ड बेरोज़गार की लिस्ट आई है जिसमे मेरठ में 23,661 बताये है , बागपत में 5,834 है , गाजियाबाद मे 19,396 बताये गए है , ऐसी ही गौतमबुद्धनगर में 7,709 है , बुलंदशहर में 15,378 है , हुए हापुड़ में 7,074 बताये है।
मेरठ मंडल के सेवायोजना के सहायक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया है की उनकी टीम इस मेले में 150 कम्पनिया और 15000 लोगो को हिस्सा दिलाने में जुटी है। उनका केहना है की वो इस मेले की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगो को नौकरी दिलाएंगे । जिला उद्योग और सहायक प्रभंधक ने कहा है की उन्होंने 150 कम्पनियो की सूची तैयार कर ली है जिन्हे बुलाया गया है इस मेले मे। इस मेले से उनका यही उद्देश्य है की 15000 युवाओ को नौकरी दिलाए।