भारत में बेरोज़गारी के इस दौर में सभी लोगो को नौकरी चाहये। ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी के पीछे भागते है लेकिन सरकार देश की सभी लोगो को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है। इस्ल्ये युवाओ के लिए है प्लान बी ताकि समय रेह्ते कम से कम प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिल जाये ।
ऐसे कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्से है जिन्हे आप अच्छे से करेंगे तो आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है ।
https://vikassheelbharat.live/
ग्रेजुएट और पढाई लिखायी में रूचि राख्ने वाले लोग अपना करियर पत्रकारिता में बना सकते है। इस क्षेत्र में आने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना पड़ेगा की आपका दिमाग औरो के मुकाबले क्रिएटिव और ज्यादा चलता है। पत्रकारिता में आप पीजी डिप्लोमा किसी भी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों से कर सकते है। पीजी डिप्लोमा करने के बाद कई बार आपको तुरंत नौकरी मिल जाती है और कई बार एक दो महीने इंटर्नशिप करके मिलती है।
https://vikassheelbharat.live/
आज की दुनिया डिजिटल युग से ज्यादा जानि जाती है। ऐसे में अब प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी डिजिटली हो रही है। आप किसी अच्छे संसथान से इसमे पीजी डिप्लोमा कर सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग के इस करियर में इस समय बोहत पैसा है और अगर आपने अच्छे से स्किल्स सिख लिए तो आपको कई डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी में लाखो का पैकेज मिल सकता है। और इसके साथ ही साथ इस फील्ड में एक्सपीरियंस लेने के बाद आप अपना काम भी शुरू कर सकते है ।
https://vikassheelbharat.live/
ऐसे ही पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में भी अच्छी नौकरी मिल सकती है। हालाँकि इस क्षेत्र में जाने से पहले आपको लोगो से कनेक्ट करना आना चाहये क्युकी इस क्षेत्र में आप कंपनी और पब्लिक के बिच में पीआर का काम करेंगे और इसके साथ ही साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए । आपको दूसरो के मुकाबले ज्यादा क्रिएटिव होना होगा ताकि आप जिस भी कंपनी या क्लाइंट के लिए काम करो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहचा सको।
ऐसे ही आप ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग में भी पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। यह कोर्स थोड़ा अलग है कई लोग तो शायद इसके बारे में जानते भी नहीं है लेकिन आजकल यह मार्किट में बोहत डिमांड में है। इस कोर्स को करने के लिए सबसे जरुरी है की आपका दिमाग तेज़ काम करे और जिससे की आप सभी आंकड़ों को एक साथ लाकर ग्राफ़िक्स बनाकर सभी लोगो को समझा सके। ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर की डिमांड आजकल मीडिया कंपनी से लेकर बड़ी-बड़ी एम्एनसी कंपनी तक को है इसलिए अगर आप क्रिएटिव है तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है।
https://vikassheelbharat.live/
आप वीडियो एडिटिंग में डिप्लोमा कर सकते है । आजकल वीडियो एडिटर की जरुरत मीडिया इंडस्ट्री से लेकर पोलिटिकल पार्टी तक को है क्युकी सोशल मीडिया पर लोगो तक अपनी बात पोहचाने के लिए वीडियो के माध्यम से वीडियो एडिटर की जरुरत पढ़ती है।
वीडियो एडिटर कंटेंट के कई टुकड़ो को एक साथ अच्छे से जोड़कर छोटी सी क्लिप बनता है जिससे लोग प्रभावित भी होते है।
जितना भी वीडियो कंटेंट आप यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया वेबसाइट पर देखते है उन सभी में वीडियो एडिटर का रोल बोहत होता है। वीडियो एडिटिंग के लिए आप 6 महीने का डिप्लोमा कर सकते है जिसे करने के बाद आपको आसानी से इस क्षेत्र में नौकरी मिल जाएगी।