भारत के बड़े बिज़नेस मैन ला रहे है भारत में विदेशी कम्पनी।
भारत के दूसरे सबसे बड़े बिज़नेस मैन मुकेश अम्बानी अब एक और कंपनी ख़रीदने जा रहे है। वो अब रिलायंस रिटेल जर्मनी की मेट्रो कैश एंड कैरी जो की इंडियन बिज़नेस की रिटेल कंपनी है, उसे 50 करोड़ यूरो यानि की ₹4060 करोड़ में ख़रीदने वाली है।
मेट्रो कैश एंड कैरी के पास जितनी भी संपत्तियां शामिल है वो सब इस डील में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक को मिलेगा।
रिलायंस इंडस्ट्री देश की सबसे बढ़ी रिटेल कंपनी है और अगर रिलायंस इंडस्ट्री यह डील करती है तो वो बी2बी सर्विस में अपनी मौजूदगी बड़ा सकती है।
जानकारी के मुताबिक मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्री और मेट्रो कैश एंड कैरी के बीच कुछ महीनो पहले से बात-चित चल रही थी। एक हफ्ते पहले जर्मनी की कंपनी रिलायंस रिटेल इस प्रस्ताव पर राज़ी हो गयी थी पर अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेट्रो ने इसपर बात करने से मना कर दिया है।
भारत के अंदर मेट्रो होलसेल ब्रांड के ३१ स्टोर सञ्चालन पर है लेकिन कंपनी ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो एजी ने २००३ में भारतीय मार्किट में पेअर रखा था लेकिन अब वो भारतीय मार्किट से निकलना छह रहे है।
इस कंपनी के मर्चेंट बैंकर जिसका नाम JP Morgan और Goldman Sachs ने मेट्रो की वैल्यू 1 अरब डॉलर बतायी है। जानकारी के मुताबिक Charoen Pokphand (CP) जो की थाईलैंड की सबसे बढ़ी कंपनी है, उसने भी इंटरेस्ट दिखाया था मेट्रो को ख़रीदने में पर अब वो पीछे हट गयी है इस रेस से। अब इस रेस में सिर्फ रिलायंस कंपनी ही रेह गयी है और अब एक और विदेशी कारोबार भारत में रुक्सत हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में मलेशिया की एक एयरएशिया कंपनी ने भारत में अपना बिज़नेस समेटा था।