15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत विधि विभाग का कार्यक्रम ग्राहक शक्ति- शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय पर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान नारायण भाई शाह (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत) एवं श्रीमान अरुण देशपांडे जी (राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत) रहे।
उन्होंने मुख्य रूप से वर्तमान समय में ग्राहकों के साथ हो रहे ठगी, साइबर अपराध आदि अनेक विषयों पर विचार विमर्श किया। सभागार में उपस्थित दिल्ली के विभिन्न कोर्ट से आए हुए एडवोकेट ने भी ग्राहकों के हितों से संबंधित आने वाली समस्याओं को उनके समक्ष रखकर उनका निदान पूछा। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली प्रांत अध्यक्ष राजवीर सिंह सोलंकी ने की एवं मंच संचालन एडवोकेट मनीष जी ने किया|