अतीक अहमद के काफिले ने राजस्थान से शिवपुरी जिले की सीमा में सुबह लगभग 6:30 बजे प्रवेश किया। तेन्दुआ थाना अन्तर्गत आने वाले नैशनल हाई-वे पर मोड़ के पास सुबह 7:09 बजे काफिले में शामिल सभी वाहन रुके और यहां लघुशंका करने अतीक अहमद भी उतरा।
कल ही अतीक को लेकर अहमदाबाद से रवाना हुए थे यूपी पुलिस के 40 जवान साथ ही प्रयागराज पुलिस लाइन से दो प्रिजन वैन भी भेजी गई हैं। ज्ञात हो की उमेश पाल अपहरणकांड के आरोपित अतीक को 28 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है। इसी दौरान प्रेस के सामने अतीक ने बोला अब काहे का डर!!
आपको बता दे अतीक को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। उसे लेकर पुलिस 1270 किलोमीटर की दूरी करीब 21 घंटे में तय करेगी। पुलिस ने रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद पहले यूपी आने में आनाकानी कर रहा था। अदालत का आदेश होने के कारण उसकी एक न चली और पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।
Author @Ekta Mishra