रतलाम (म० प्र ०)में संपन्न हुई अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की साधारण सभा

रतलाम (म० प्र ०)में संपन्न हुई अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की साधारण सभा


अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत राष्ट्रीय साधारण सभा 15 16 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रतलाम में संपन्न हुई जिसमें पूरे भारत देश के 38 प्रांतों के लगभग 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

इस बैठक में सभी प्रांत के अध्यक्ष , सचिव एवं संगठन मंत्री ने भाग लिया और अपने अपने प्रांत में साल भर में संपन्न हुए कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के बारे में साधारण सभा को अवगत कराया ।

इसी क्रम में दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह ने दिल्ली प्रांत में गत वर्ष हुए सभी कार्यक्रमों एवं आयामों की बैठकों के बारे में जानकारी दी । जैसे स्वास्थ्य जागरण , रोजगार जागरण , शिक्षा जागरण , आर्थिक विषय पर एवं सामाजिक विषय पर जन जागरण गतिविधियों का ब्योरा पेश किया ।

इसके अलावा अलग अलग विभागो से जुड़े लोगो को बुलाकर भी ग्राहक जागरण किया गया । जिसमे सरकारी अस्पतालों एवं सरकार द्वारा ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ग्राहकों को आसानी से मिल सके ।


इसके लिए अलग अलग एक्सपर्ट का पैनल बुलाकर उनके विभाग की जानकारी दी गई । जैसे बैंक मामले को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर श्री राजेश कुमार जी का सीधे ग्राहकों से साक्षात्कार कराया गया ।

ऐसे ही शिक्षा को भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व आइ ए एस श्री नागेन्द्र प्रसाद सिंह को बुलाया गया था । जिन्होंने ने विस्तार से शिक्षा और इससे जुड़े अधिकारी के बारे में सभी लोगो को बताया । साथ ही ये भी बताया कि कैसे सरकारी विभागों से लाभ लिया जा सकता है


इसके अलावा दिल्ली प्रांत की तरफ से कई टॉक शो का आयोजन किया गया जिसके जरिए वीडियो के माध्यम से लोगो को अवेयर किया जा सके । जिस क्रम में श्री अमित कुमार जी ने लाइव डेमो के जरिए लोगो को बताया कि कैसे डिजिटल फ्राड होते है और इससे किस तरीके से बचा जा सकता है ।

उन्होंने अपने पीपीटी के माध्यम से दिखाकर बताया कि आज कितने तरह के फ्रॉड मार्केट में होते है और कौन सी सावधानी रखने की जरूरत है ।

साथ ही भारत के प्रसिद्ध एडवोकेट श्री अश्विनी उपाध्याय जी द्वारा प्रॉपर्टी में होने वाले फ्रॉड से बचने एवं अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने के गुण सिखाए …ग्राहक दिवस के मौके पर दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में दिल्ली प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरण रैली निकाली गई एवं इसके माध्यम से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नियामक की आवश्यकता हेतु जानकारी दी गई साथ ही हस्ताक्षर अभियान के जरिए लोगो को जोड़ा गया और उनकी राय ली गई ।


वही केंद्रीय प्रचार टोली से श्री सर्वेश मिश्र जी ने बताया कि कैसे सोशल मीडिया के जरिए पूरे विश्व तक अपनी बात पहुचाई जा सकती हैं और लोगो को जोड़ा जा सकता है इसके साथ ही साधारण सभा में मौजूद सभी 38 प्रांत के लोगो को उन्होंने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सभी ( ग्राहक इंडिया ) के नाम से बने प्लेटफार्म की जानकारी दी ।

साधारण सभा में ही www.grahakindia.com वेबसाइट को भी लांच किया ।
दिल्ली प्रांत से साधारण सभा में सम्मित हुए श्री विजेंद्र शर्मा को दिल्ली में होने वाले अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती समारोह का संयोजक भी बनाया गया ।


अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रांतों से आए लोगो का मार्गदर्शन किया गया एवं आगामी होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया गया । इसके अलावा स्वर्ण जयंती वर्ष पर वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित किया गया ।

अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार प्रकट करके साधारण सभा को संपन्न किया गया



Related