आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के केंद्रीय कार्यालय ग्राहक शक्ति- शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान पर झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से प्रांत अध्यक्ष राजवीर सिंह सोलंकी जी, टोली सदस्य-केंद्रीय प्रचार विभाग सर्वेश मिश्रा जी, महिला जागरण संयोजक डॉo नीति शर्मा जी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा जी, टोली सदस्य – रोजगार सृजन राहुल जी, करोल बाग़ इकाई संयोजक दीपक चोपड़ा जी, शंकर विहार इकाई सह संयोजक ज्योति जी, नरेंद्र राणा जी, कपिल जी आदि मौजूद रहे।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एक समाजसेवी संस्था है जो ग्राहकों को जागरण का कार्य करती है का नारा है ग्राहक तू रहेगा मोन , तेरी सुनेगा कौन । जब जब ग्राहक जागा है ,मिलावट खोर भागा है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का उद्देश्य है कि शोषण मुक्त समाज हो, जागरूक समाज और किसी प्रकार का क्वांटिटी & क्वालिटी से समझौता ना हो मिलावट खोरी बंद हो , समाज में स्वच्छता समरसता समरूपता का विकास हो, ऑनलाइन फ्रोड , डिजिटल फ्रॉड & रियल स्टेट में आजकल सबसे ज्यादा फ्रॉड होने लगा है इन सब पर अंकुश लगे सरकार इस तरह के नियामक बनाए जिससे कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की ठगी की सोच भी न सके।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का उद्देश्य है कि किसी प्रकार का फ्रॉड किसी व्यक्ति के साथ होता है तो न्याय दिलाएं & जागरूक करें उसको समाधान बताएं और सरकार और ग्राहक के बीच में समन्वय बैठाने का प्रयास करें जिससे के किसी प्रकार की ठगी हो जाए तो उसे न्याय समय से मिल सके