उज्जैन में होगी बड़ी आमसभा, महाकाल के दर्शन करेंगे राहुल गांधी

उज्जैन में होगी बड़ी आमसभा, महाकाल के दर्शन करेंगे राहुल गांधी


कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह इंदौर से चलकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच गयी है। भारत जोड़ो यात्रा का आज मध्य प्रदेश में सातवा दिन है। राहुल गाँधी आज शाम को बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। दर्शन एवं पूजा के बाद राहुल गाँधी अंजान में विशाल सभा को सम्बोधित करेंगे। राहुल गाँधी ने बच्चो के साथ चाय – नाश्ता किया और बच्चो के साथ उनके भविष्य को लेकर बातचीत की। मंगलवार को यात्रा की शुरुआत के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। प्रियंका गाँधी भी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी के साथ नज़र आई। आज सुबह यात्रा सांवेर से शुरू हुई उसके बाद 10 बजे निनोरा में ब्रेक हुआ, फिर वह से यात्रा निकली और इंदौर-उज्जैन मार्ग से होते हुए तपोभूमि जैन मुनि के मंदिर में 03 बजे आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे और उसके बाद शाम 4:00 बजे महाकाल मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन करेंगे और फिर आज दिन के आंत में शाम 4:45 बजे समाजिक न्याय परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर सांदीपनि इंस्टिट्यूट में नाईट स्टे करेंगे। राहुल गाँधी का उज्जैन में होगा परम्परिक स्वागत। 200 पंडित करेंगे राहुल गाँधी का स्वागत। मंत्र उच्चारण के साथ होगा राहुल गाँधी का स्वागत। यात्रा के दौरान कहीं पारम्परिक नृत्य की झलक दिखी तो कहीं मलखम्ब करते पहलवान नजर आए। राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह उज्जैन में स्कूली बच्चों के साथ जमकर डांस किया और इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

राजस्थान में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूरी तैयारि हो गयी गई है और साथ ही रूट चार्ट भी तय हो गया है। राजस्थान के सात जिलों से भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी। राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ की सीमा से राजस्थान में प्रवेश करेगी और फिर उसके बाद झालावाड़ जिले की झालरापाटन से होते हुए कोटा की लाडपुरा फिर कोटा उत्तर एवं दक्षिण और रामगंज मंडी विधानसक्षा क्षेत्रों से होकर यात्रा गुजरेगी। राजस्थान के सभी जिलों को मिलाकर यात्रा कुल 521 किलोमीटर का सफर तय करेगी और यात्रा लगभग 17 दिन तक चलेगी.

ANKUSH PRAKASH



Related