DELHI MCD Election के स्टार प्रचारक

DELHI MCD Election के स्टार प्रचारक


दिल्ली की चुनावी सरगर्मी बहुत तेज़ हो गई हैं। दिल्ली में अगले महीने 4 दिसंबर को चुनाव है। चुनाव के लिया सभी पार्टी अपने Star प्रचारकों की लिस्ट जारी करती है। चुनाव आयोग के अनुसार प्रचारकों की लिस्ट नामांकन के 1 हफ्ते के अंदर जारी की जाती थी लेकिन अब इसको बढ़ा के 10 दिन कर दिया गया है और AAP ने अपने star प्रचारकों की सूची जारी कर दी है जिसमे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ अन्य लोगों को भी शामिल किया गया है।
आम आदमी पार्टी ने लिस्ट में 30 लोगो को शामिल किया है जिसमे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन का नाम शामिल है।
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और आप के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह भी दिल्ली एमसीडी चुनाव में प्रचार करते हुए दिखेंगे।
Star प्रचारकों के लिस्ट मे आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा को भी जगह दी गई है।
Star प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के विधायकों को भी शामिल किया गया है जिसमे आतिशी, दुर्गेश पाठक, दिलीप पांडे और सौरभ भारद्वाज प्रमुख नेता हैं।
इन सब के साथ ही अभी हाल ही में कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र पाल गौतम को भी स्टार प्रचारकों में जगह दी गई है। अब आपके मन में एक सवाल होगा की इनको ही star प्रचारकों की सूची में शामिल क्यों किया गया है, हम आपको बता देते है, की इनको ही star प्रचारकों की लिस्ट में शामिल इसलिए किया गया है क्योंकि स्टार प्रचारक ऐसे नेता और सिलेब्रिटी होते हैं, जिन्हें देखने सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। स्टार प्रचारकों से चुनाव पर काफी प्रभाव पड़ता है।
स्टार प्रचारक अपने भाषण से अपनी पार्टी और पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट खींचने का काम करते हैं। चुनाव आयोग के नियम के अनुसार, मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय पार्टी और राज्‍य स्‍तरीय पार्टी अपने लिए ज्यादा से ज्यादा 40 स्‍टार प्रचारकों को रख सकती हैं।



Related