India vs New Zealand T20 Series 2022

India vs New Zealand T20 Series 2022


आज से भारतीय टीम, न्यूज़ीलैंड दौरे पर रहेगी और आज अपना पहला मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे खेलने के लिए उतर गई है। भारतीय क्रिकेट टीम आज से 3 वनडे मैच सीरीज खेलेगी। कुछ समय पहले ही हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया है।
आज से जो न्यूज़ीलैंड में वनडे मैच शुरू हुए है, उसमे भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन है। क्या न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के ज़मीन पर भारतीय टीम हरा पाएगी क्योंकी पूर्व के मैचों की बात करे तो भारतीय टीम का न्यूज़ीलैंड में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में अब तक 9 वनडे मैच खेले है जिसमे से 2 मैच ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और 5 मुकबले में हार का सामना करना पड़ा है तो वही 2 मैच टाई हुए थे। भारतीय टीम ने आज तक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ न्यूज़ीलैंड में उन्हीं के घर में कुल 42 मैच खेले हैं जिसमे से भारत सिर्फ 14 ही जीत पाया है और 25 में हार हुई है तो देखने वाली बात यह है कि क्या आज से जो वनडे सीरीज शुरू हुई है उसमे क्या भारतीय टीम, शिखर धवन की कप्तानी में जीत पाएगी। 3 मैचों की वनडे सीरिज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 27 नवंबर को हेमिल्टन में खेला जाएगा और आखरी मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाना है।

भारतीय टीम में आज से शुरू हो रही सीरिज में नजर आएंगे (कप्तान) शिखर धवन , शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और उमरान मलिक । वही दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड की बात करे तो (कप्तान) केन विलियमसन, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी ।

Ankush Prakash



Related