अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत विस्तार एवं सुझाव हेतु एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय जी से भेंट।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत विस्तार एवं सुझाव हेतु एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय जी से भेंट।


अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा आज, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय जी से मिलकर नूतन वर्ष की डायरी भेंट की गई। उन्होंने वहां मौजूद दिल्ली नगर पालिका परिषद की सदस्या श्रीमती विशाखा जी से भी परिचय कराया। श्रीमती विशाखा ने बताया कि वह अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत से काफी लंबे वर्षों से जुड़ी रही हैं। ग्राहक पंचायत द्वारा उनको भी नूतन वर्ष की डायरी भेंट की गई। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की टीम से मिलकर उन्होंने भी हर्ष प्रकट किया और ग्राहक पंचायत से जुड़ी अपनी स्मृतियां को याद करते हम सभी को पुराने प्रसंग बताएं।

उनको इस वर्ष संगठन के 50 वर्ष पूरे होने की जानकारी दी गई। साथ ही, ग्राहक पंचायत द्वारा इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाये जाने, आगामी कार्यक्रमों के साथ-साथ दिल्ली में ग्राहक पंचायत के सांगठनिक विस्तार को लेकर उनसे चर्चा हुई। जिसमें एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय द्वारा भी बहुत महत्वपूर्ण सुझाव बताए गए। जिनमें प्रमुख रूप से डिजिटल माध्यम में एप के द्वारा ग्राहकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना एवम उसका प्रचार प्रसार करना शामिल है।

इस अवसर पर केंद्रीय प्रचार टोली सदस्य सर्वेश मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष राजवीर सोलंकी, प्रांत सचिव विजय केशरी उपस्थित रहे।



Related