अ. भा. ग्राहक पंचायत दिल्ली प्रांत की मासिक बैठक आज ग्राहक शक्ति- शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय पर शनिवार, दिनांक 25 फरवरी 2023 को संपन्न हुई। इस बैठक में अ. भा. ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनीस जी की गरिमामयी उपस्थिति रही और उनका महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमें 03 प्रमुख विषय पर चर्चा हुई।
- प्रांतीय एवम सभी इकाई के पदाधिकारिओं को अपने-अपने इकाई के अंतर्गत आने वाले ऐसे बस स्टैंड चिन्हित करने के विषय पर महत्वपूर्ण संवाद हुआ। जिन्हें DTC द्वारा अधिकृत रूप से बस स्टैंड तो बनाया गया हैं और बस भी सवारी को उतारने और लेने के लिए नियमित रूप से रुकती हैं परंतु वहां पर बस स्टैंड नहीं बना हुआ है। यह अभियान बस यात्री रूपी ग्राहक की सुविधा के लिए बस स्टैंड बने, ऐसा प्रत्येक इकाई द्वारा संबंधित विभाग को ज्ञापन दिया जाएगा।
- आगामी 15 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के अवसर पर दिल्ली के सभी 11 जिलों में ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- दिल्ली प्रान्त के सभी 11 जिला प्रभारियों के साथ जिलेवार इकाइयों के गठन पर चर्चा भी हुई। साथ ही, संगठन द्वारा 05 मार्च को कार्यालय पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली प्रांत अध्यक्ष एवं शाहदरा जिले के प्रभारी श्री राजबीर सिंह सोलंकी ने की। जिन्होंने बैठक के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन प्रान्त सचिव एवं दक्षिणी दिल्ली के प्रभारी विजय केशरी ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ0 दीपेंद्र चाहर, प्रांत उपाध्यक्ष एवं दक्षिण पश्चिम दिल्ली के प्रभारी शैलेन्द्र दुबे, प्रान्त सह सचिव एवं पश्चिमी दिल्ली के प्रभारी बंटी चौरसिया, प्रांत कोषाध्यक्ष एवम उत्तर पश्चिम दिल्ली के प्रभारी बृजमोहन गर्ग, सह कोषाध्यक्ष निर्मल लवानिया, कार्यालय सचिव अमन चौधरी, पर्यावरण संरक्षण सह संयोजक एवम उत्तर पूर्वी जिले के प्रभारी ईश्वर चंद,
महिला संरक्षण सह संयोजक एवं मध्य जिले की प्रभारी मोहनजीत कौर, प्रान्त प्रचार टोली सदस्य आशुतोष मिश्र, रोजगार आयाम टोली सदस्य राहुल कटारिया, ललिता पार्क इकाई संयोजक एवं शाहदरा जिला सह प्रभारी बिजेंद्र शर्मा, करावल नगर इकाई संयोजक दीपक भाकुनी,
पहाड़गंज इकाई संयोजक शंकर लाल, सरोजनी नगर इकाई संयोजक मुकेश मिश्रा, चांदनी चौक से अनिल गौतम, सिविल लाइंस से देवेंद्र यादव, दक्षिणी दिल्ली से नरेंद्र जैन, नरेंद्र राणा, ग्राहक शक्ति रोड से अमरनाथ गुप्ता, मोनू शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोज कुमार साहू, दुर्गापुरी से महिपाल सिंह, जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।