जूडो में तुलिका मान ने जीता सिल्वर मेडल
मीरा बाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा के गोल्ड सहित कुल 16 मेडल जीत चुका हैं भारत
सबसे आगे कौन? किस नंबर पर है भारत?
नमस्कार स्वागत है आपका विकासशील भारत पर
बर्मिंघम में 22वें राष्ट्रमंडल खेल (Birmingham 2022 Commonwealth Games) खेले जा रहे हैं. 1934 में लंदन और 2002 में मैनचेस्टर के बाद तीसरी बार इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स खेले जा रहे हैं. भारत में भी एक बार साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित हो चुके हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत ने सबसे बेहतर प्रदर्शन साल 2010 में ही किया था. दिल्ली में आयोजित हुए 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स (Delhi Commonwealth Games) में भारत ने 39 गोल्ड मेडल जीते थे. गोल्ड के अलावा भारत की झोली में 26 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 101 मेडल आए थे. इस बार बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि, इस बार शूटिंग इसमें शामिल नहीं है, जबकि महिला टी20 क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह दी गई है.
2022 में अबतक भारत ने कुल मिलाकर 18 मेडल अपने नाम करने में सफलता हासिल की है जिसमें 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल हैं
Commonwealth Games 2022 में भारत के पदक विजेता (4 अगस्त 2022 तक)
- संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
- गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
- मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
- बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
- जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
- अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
- सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
- विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
- हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)
- वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
- पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
- विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
- मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
- तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर मेडल 78+ किग्रा
- सौरव घोषाल ने स्क्वाश में ब्रान्ड मेडल जीता
- लवप्रीत सिंह ने 109 किग्रा वेटलिफ्टिंग में ब्रान्ज मेडल जीता
- तेजस्विन शंकर – कांस्य पदक (ऊंची कूद)
- गुरदीप सिंह – कांस्य पदक (वेटलिफ्टिंग)
फिलहाल भारत बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में सातवें रैंक पर चल रहा है अब आगे देखना है कि भारत की झोली में और कितने मेडल गिरते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट विकासशील भारत।