एक मासूम की ली जान,धोके से बुलाकर प्रेमिका और उसके पती ने की बेरहमी से हत्या।

एक मासूम की ली जान,धोके से बुलाकर प्रेमिका और उसके पती ने की बेरहमी से हत्या।


एक मासूम की ली जान,धोके से बुलाकर प्रेमिका और उसके पती ने की बेरहमी से हत्या।

नलंदा में हुई एक घटना जिसमे प्रेमिका ने एक युवक को अँधेरे में बुलाया और फिर आँखों में मिर्ची पाउडर डाला और इसी का फायदा उठाते हुए खेत में छिपे उस प्रेमिका के पती ने उसको गोली मार दी। उस प्रेमिका के पती ने इस काम को अंजाम खेत में चिप कर दिया था। पती पत्नी का इतने से मन नहीं भरा तो उन्होंने मिलकर उस शख्स के सर पर 5 बार वार किया था। यह मर्डर पूरी प्लानिंग से किया था। 5 दिन पहले हुए इस मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

जीले के हिलसा में हुआ यह 5 दिन पहले सोनल का मर्डर की जाँच करते हुए सोनल की प्रेमिका और उसके पती को अब जेल भेज दिया है। यह मर्डर सैदपुर गांव के हिलसा अनुमंडल के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र का है। इस मर्डर को अंजाम 29 अक्टूबर को दिया था। सोनल अनुबन्ध का काम करता था पटना के बिजली विभाग में और यह जदयू कार्यकर्ता भी था। सांसद कौशलेंद्र कुमार मर्डर के बाद अस्पताल में पोहचे और उन्होंने सोनल के परिवार वालों को आश्वासन दीया।

अवैध संबंध के कारण हुई सोनल की मौत।
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के मुताबिक 29 अक्टूबर यानि की गुरुवार की शाम को सोनल भारती को घर से बाहर बुला कर रात के अँधेरे में प्रेमिका और प्रेमिका के पती ने सोनल की मिलकर गोली मार कर हत्या कर दी। केस की जाँच करने से पता चला की सोनल और उसकी प्रेमिका रोज़ाना बात करते थे कॉल पर। जिस नंबर से बात होती थी वो नंबर गया जिला में स्तिथ नवडीहा गांव में रहने वाले कैलू रविदास के बेटे राहुल रविदास की पत्नी का बताया जा रहा है जिसका नाम खुशबू कुमारी है। इन पती पत्नी ने मिल कर इस मर्डर को अंजाम दिया है और उन्होंने अपना गुनाह भी स्वीकार कर लिया है।

https://vikassheelbharat.live/

जनीये पूरा मामला।
दरसल खुशबू कुमारी का परिवार सोनल भारती के पिता संजय प्रसाद सिंह के लिए काम करता था। इसी के चलते ही खुशबू और सोनल को प्यार हो गया और उनका यह प्यार खुशबू की शादी के बाद भी जारी रहा। कुछ समय बाद खुशबू के पती राहुल रविदास को इस अफेयर के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद से खुशबू के पती ने उसको परेशान करना शुरू कर दिया और फिर खुशबू ने अपने अफेयर के बारे सब बता दिया अपने पती को। पता लगने के बाद पती पत्नी ने मिलकर सोनल को मारने की प्लानिंग कर ली और फिर उसे घर से बाहर बुला कर खुशबू ने पहले आँखों में मिर्ची डाली और फिर उसके पति ने सोनल को गोली मारी।

29 अक्टूबर को हुई यह घटना में खुशबू अपने घर से 500 मीटर दूर आई और उसने खंधा में सोनल को मिलने बुलाया। सोनल, इस घटना के स्थान पर अपने दोस्त नवीन के साथ आया था लेकिन उसने नवीन को कुछ दूर पहले ही रुकने को बोला था फिर सोनल के आते ही खुशबू ने जल्दी से जाकर उसके चेहरे पर मिर्ची डाली जिससे सोनल को दिखाई नहीं दे रहा था और फिर उसी बीच खुशबू का पति खेतो में छिपा था और जब उसने देखा खुशबू ने मिर्ची डाल दी उसके चेहरे पर तो फिर वो वहा से बाहर आगए और सोनल के सीने में गोली मार दी।

सोनाल के दोस्त नवीन को ग़ुमराह करने के लिए खुशबू के पति ने उसे आवाज़ लगायी और बोले नवीन बचाओ नवीन बचाओ लेकिन जब तक की वो वहा पहुंचता, वो सोनल का फ़ोन और हथियार लेकर भाग गए थे।



Related