ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने किया ऐलान अब से ब्लू टिक वालों को चुकानी होगी राशी।
टेस्ला के मालिक जिन्होंने हाल ही में ट्विटर को ख़रीदा है उन्होंने सोशल मीडिया से जुड़े कुछ फ़ैसले लिए है जिनसे ट्विटर के कर्मचारियों को दिक्कत या फिर नुक्सान भी हो सकता है। बताया जा रहा है की ट्विटर के इंजीनियर को टारगेट पूरा करने के लिए कितने भी घंटे काम करना , 12 घंटे काम करना पड़ेगा 7 दिन तक। यह भी खुलासा हो रहा है की अगर इंजीनियर टारगेट अचीव नहीं कर पाते है तो उनकी नौकरी भी जा सकती है। इंजीनियर का टारगेट यह है की उन्हें पेड वेरिफिकेशन फीचर लांच करना होगा जिसकी डेडलाइन 7 नवंबर तक है।
रीपोर्ट के अनुसार ट्विटर के मैनेजर्स ने इंजीनियरस को एलन मस्क दिए गए कार्य को पूरा करने के लिए 7 दिन 12 घंटे काम करने का आदेश दिया है ताकि वो इस टारगेट को 7 नवंबर तक अचीव कर पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है की बिना कोई चर्चा करे ही उन्हें काम करने को बोला
गया है। उनको ओवरटाइम वेतन या फिर नौकरी की सुरक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
उनको इस कार्य को पूरा करने के लिए 50% धमकी दि जा रही है नौकरी की।
एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत बड़ाने की योजना बनाई है जिसके लिए उन्होंने ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है की अब जिनका भी वेरीफाईड अकाउंट है या फिर ब्लू टिक है जिनके भी अकाउंट पर अब उन्हें हर महीने 8 डॉलर देने होगा इस फीचर को अपने अकाउंट पर करवाने के लिए। उन्होंने बार-बार इस विषय में ट्वीट किये है और चर्चा की है। महीने के 8 डॉलर हमारी इंडियन करेंसी में करीब ₹660 रूपए है जिसका मतलब हमारे देश में जितने भी लोगो को ब्लू टिक चाहये या वेरीफाईड फीचर चाहये तो उन्हें यह राशि चुकानी होगी हर महिना।