मंगलवार की सुबह जूते की फैक्ट्री में लगी आग ।

मंगलवार की सुबह जूते की फैक्ट्री में लगी आग ।


दिल्ली शहर के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी जिसमे 300 मजदूर काम कर रहे थे । अभी तक हादसे में 2 लोगो की मौत की हो गयी है और 20 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया है और 18 लोग घायल हुए है । मजदूर आग में बुरी तरह झुलस गए थे इसलिए फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
बताया जा रहा है की , आग जूते की फैक्ट्री की तीसरी मंज़िल प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी थी। घटना के बाद 10 फायर टेंडर यानि की फायर ब्रिगेड की गाड़िया वह पोह्ची और उन्होंने कर्मियों को और जितने भी वहा लोग मौजूद थे उन सभी को सिड़ियो के सहारे उतार कर रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कुछ मजदूर तो अभी तक शायद वहा फसे थे जिसकी वजह से ऐसा लग रहा है की मृतकों की सांख्य बड़ सकती है। बताया जा रहा है की 4 मंज़िला पर एक मशीन ब्लास्ट होने की वजह से आग लग गयी थी। उसके बाद आग तीसरे और दूसरे फ्लोर तक भी पोहच गयी थी ।

मंगलवार की सुबह जूते की फैक्ट्री में लगी आग

एसी घटना पहले भी दिल्ली के नरेला एरिया में हो चुकी और उस घटना में भी जूते की फैक्ट्री में आग लग गयी थी पर किसी की जान नही गयी थी उस घटना में । यह घटना आज सुबह ही हुई थी और फायर ब्रिगेड की टीम को सुबह 8:30 बजे आग लगने की खबर मिली थी जिसके बाद वो फ़ौरन मौके पर पोहच गयी थी। आग इतनी भीषण लगी थी की वह से और शव मिलने की आशंका बतायी जा रही है क्युकी वह मजदूर 300 काम कर रहे थे जब घटना हुई थी ।

बताया जा रहा है मरे हुए लोगो की पहचान की जा रही है। दिल्ली के दमकल सेवा ने कहा मौके पर दमकल की 10 गाड़िया वहा पोहच गयी थी।



Related