प्रचार विभाग : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, दिल्ली प्रान्त
गत रविवार दिनांक 11 दिसंबर 2022 को केंद्रीय कार्यालय, ग्राहक शक्ति – शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, फैज़ रोड – झंड़ेवालान (नई दिल्ली) स्थित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, दिल्ली प्रान्त की विशेष बैठक संपन्न हुई। दिल्ली प्रान्त के प्रवास पर रहने के कारण उक्त बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के केंद्रीय सह-सचिव श्रीमान जयंत कथीरिया जी ने मुख्य वक्ता के रूप सहभाग किया।
उक्त बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उद्देश्यों और कार्यों को लेकर ग्राहकों के बीच जागरूकता अभियान चलाने और आगामी 24 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाए जाने के क्रम ममें ग्राहक जागरण पखवाड़ा (15 दिसंबर को शुभारम्भ) मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
बैठक में पखवाड़ा कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई जो निम्नवत है –
ग्राहक जागरण पखवाड़े का (शुभारम्भ) – 15 दिसंबर 2022
अन्य कार्यक्रम –
A) 20 दिसंबर 2022 (केंद्रीय कार्यालय पर विशेषज्ञ द्वारा सम्बोधन )
B) 24 दिसंबर 2022 (इंडिया गेट पर ग्राहक जागरण रैली का आयोजन)
C) 25 दिसंबर 2022 (केंद्रीय कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन)
D) 30 दिसंबर 2022 (केंद्रीय कार्यालय पर ग्राहक जागरण पखवाड़े का समापन )